ICC World Cup 2023: ताजमहल पहुंची वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, एक झलक देखने के लिए लगी खेल प्रेमियों की भीड़

Deepak Meena
Published on:

ICC World Cup 2023: 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। बता दें कि, 12 साल बाद एक बार फिर भारत को वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। वर्ल्ड कप के मैचों का शेड्यूल भी जारी हो चुका है।

क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार है जो कि 14 अक्टूबर को खेला जाना है।लेकिन इससे पहला वर्ल्ड कप की ट्रॉफी काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है, जिसका अनावरण इस बार अंतरिक्ष में किया गया था। इतना ही नहीं 18 देश की यात्रा करने के बाद ट्रॉफी भारत लौट चुकी है।

हाल ही में ट्रॉफी को ताजमहल ले जाया गया जहां पर एक झलक ट्रॉफी की देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ देखने को मिली लोग ट्रॉफी के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को सिल्वर और गोल्ड दोनों की खास काशी के द्वारा बनाया गया है जो की बेहद ही अद्भुत है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है पिछला वर्ल्ड कप अपनी सरजमीं पर भारत ने ही जीता था।

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 2023 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम काफी शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए एक बार की वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करेगी। देखा जाए तो अब तक सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। भारत अब तक दो बार वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही है।