हिमाचल प्रदेश के मंडी से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत हो गई है. बता दें कि दिल्ली में उनका फ्लैट है. उसी फ्लैट में सांसद का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। फ़िलहाल खुदखुशी का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, उन्हें सुबह करीब 8 : 30 बजे इस मामले की जानकारी मिली थी. मौके पर जब पुलिस अधिकारी पहुंचे तब सांसद का शव फंदे से झूलता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि, शव के पास से अभी तक कोई नोट भी बरामद नहीं किया गया है. वहीं दूसरी ओर सांसद के निधन की वजह से बीजेपी ने आज होने वाली अपनी संसदीय दाल की बैठक को रद्द कर दिया है.