न्यायालयों में चुनावी हलचल शुरू, मप्र स्टेट बार काउंसिल ने भेजी मतदाता सूची

Share on:

इंदौर बार एसोसिएशन,इंदौर के चुनाव में वेरिफिकेशन के नियम के चलते इस बार पिछले साल की तुलना में करीब एक तिहाई मतदाता घट गए है जिससे उम्मीदवारों के समीकरण गड़बड़ा जाएंगे।

जिला कोर्ट में वकीलों की संस्था इंदौर बार एसोसिएशन के अगले माह चुनाव होने है। मप्र स्टेट बार काउंसिल द्वारा एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी को भेजी मतदाता सूची में अभी करीब 3 हजार 493 ही सदस्यों को मतदान का अधिकार है जबकि एसोसिएशन में करीब 6700 सदस्य है लेकिन सनद वेरिफिकेशन नहीं होने से सैकड़ों वकीलों को मतदान की पात्रता नहीं है वहीं ‘वन बार-वन वोट’ के नियम के चलते भी जो सदस्य हाईकोर्ट व जिला बार एसोसिएशन में दोनों जगह सदस्य है, वे केवल एक ही जगह वोट डाल पाएंगे चाहे जिला कोर्ट में या हाईकोर्ट में।