राज्य शतरंज स्पर्धा का समापन, बालक वर्ग में धार के यश तुरखिया तो बालिका वर्ग में इंदौर की अन्वेषा छजलानी को मिला राज्य विजेता का खिताब

Deepak Meena
Published on:

मध्य प्रदेश चेस एडहॉक कमिटी द्वारा प्रदत्त आज दिनांक 8 अगस्त को मालवांचल चेस क्लब एवं ऑल इंदौर चेस एसोसिएशन के सहयोग से इंदौर पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित की जा रही दो दिवसीय 9 वर्ष आयु बालक एवं बालिका वर्ग की मध्य प्रदेश राज्य चयन शतरंज स्पर्धा का समापन शाम 5 बजे हुआ जिसमें मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल शिवेश थापा एवं विशेष अतिथि गुरमीत सिंह एवं संदीप कुलश्रेष्ठ थे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की खेल ही जीवन है और युद्ध और शतरंज एक दूसरे के परिचायक है।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश एडहॉक कमिटी के संयोजक आई.एम.अक्षत खम्परिया, आयोजन सचिव अनिल फ़तेहचंदानी, टूर्नामेंट संचालक डॉ सुनील सोमानी,  रवि श्रीवास्तव एवं चीफ़ ऑर्बिटर आई.ए. सुनील सोनी भी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत समिति के विवेक विश्वकर्मा, राजेंद्र चिमनानी, महेश अग्रवाल एवं अरुण उपाध्याय ने किया। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक सुनील सोनी का साथ सौरभ सोनी, निखिल महाजन, पुष्पजीत चोलकर, अभिजीत डोंगरे एवं निखिल महाजन ने दिया और इस स्पर्धा को निर्विवाद रूप से संपन्न करवाया जिसकी उपस्थित जनों ने प्रशंसा की।

इस राज्य स्पर्धा में बालक एवं बालिका वर्ग में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, धार जैसे विभिन्न जिलों से आए 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें 9 वर्ष बालक वर्ग में धार के यश तुरखिया 6/6 अंको के साथ विजेता बने तो वही इंदौर के प्रयान चोपड़ा 5/6 अंको के साथ उपविजेता रहे। वही बालिका वर्ग में इंदौर की अन्वेषा छजलानी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुवे 5/5 अंक बनाकर अविजित रहते हुवे राज्य विजेता तो इंदौर की ही अंजलि श्रीवास्तव ने 4/5 अंक अर्जित कर उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चारों विजेता-उपविजेताओं का चयन नवंबर माह में झारखण्ड में खेली जाने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया गया।

MP UNDER 9 PRIZE LIST

बालक वर्ग के विजेता खिलाड़ी:-
प्रथम: Yash Turkia, Dhar
द्वितीय: Prayan Chopra, Indore
तृतीय: Animesh Yadav, Sagar
चतुर्थ: Aadvik Gupta, Indore
पंचम: Kabeer Gupta, Indore
षष्ठ: Avik Agrawal, Ujjain
सप्तमः Medant Jain, Bhopal

बालिका वर्ग के विजेता खिलाड़ी:-
प्रथम: Anwesha Chhajalani, Indore
द्वितीय: Anjali Shrivastava, Indore
तृतीय: Lavanya Juneja, Chhindwara
चतुर्थ: Aarya Agrawal, Gwalior
पंचम: Harshita Mourya, Jabalpur
षष्ठ: Krishnika Agrawal, Sagar
सप्तमः Aarna Maheshwari, Indore

बालक वर्ग में खेले गए छठे चक्र के परिणाम:-
यश तुर्किया विवि आदविक गुप्ता, मेदांत जैन विवि अविक अग्रवाल ,अनिमेष यादव विवि जिमित सैनी, प्रयाण चोपड़ा विवि दिव्यान पापरीवाल
बालिका वर्ग में खेले गए पांचवे चक्र के परिणाम:-
अन्वेषा छजलानी विवि भव्या छत्तानी , आर्या अग्रवाल विवि कृष्णिका अग्रवाल , अंजलि श्रीवास्तव विवि अवनी सिंह, लावण्या जुनेजा विवि प्रिशा माहेश्वरी