मणिपुर वायरल वीडियो मामला, एक्शन में CBI, 10 लोगों को किया गिरफ्तार

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 28, 2023

नई दिल्ली। मणिपुर में वायरल वीडियो की जांच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा की जा रही है। सरकार इस मामले में मुकदमे की सुनवाई राज्य से बाहर करने का अनुरोध करेगी। इस मामले को लेकर अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि मामले की सुनवाई पड़ोसी राज्य असम की अदालत में करने की अपील की जा रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न करके घुमाने और उनके साथ छेड़छाड़ करने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुरे देश में सन्नाटा छाया हुआ है। वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए जो मोबाइल फोन इस्तेमाल किया गया वह मिल गया हैं। जिसे अब मामले में जांच कर रहे अधिकारियों ने जप्त कर लिया।

मणिपुर वायरल वीडियो मामला, एक्शन में CBI, 10 लोगों को किया गिरफ्तार

मणिपुर में करीब 3 महीने से जाति जातीय हिंसा के कारण अभी तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 4 मई को महिलाओं के साथ हुई इस शर्मनाक घटना का वीडियो इस महीने सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल छाया हुआ है। मणिपुर हिंसा के मामले में सीबीआई एक्शन में आ गई है। हिंसा के इस मामले में 6 एफआईआर दर्ज कर दी हैं और 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बता दें कि मणिपुर में 86 दिन से हिंसा की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।