पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा और उनके बेटे को 4 साल की जेल, कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में बड़ा फैसला

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 26, 2023

नई दिल्ली। पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा को दिल्ली की विशेष अदालत ने 4 साल कैद की सजा सुनाई है। छत्तीसगढ़ के कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले मामले में अदालत ने ये बड़ा फैसला सुनाया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, स्पेशल कोर्ट ने सिर्फ विजय दर्डा ही नहीं बल्कि उनके बेटे देवेंदर दर्डा, मेसर्स जेएलडी यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनोज कुमार जयसवाल को भी 4 साल कैद की सजा सुनाई है।

इसी मामले में कोर्ट ने पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता समेत 2 वरिष्ठ लोक सेवकों के.एस. क्रोफा और के.सी. सामरिया को भी तीन साल की कैद की सजा सुनाई है। सीबीआई ने अदालत से मामले में दोषियों को अधिकतम सजा देने की मांग की थी। दोषियों के वकील ने कोर्ट में कहा था कि मामले में ट्रायल पूरा करने में 9 साल लग गए. इतने सालों तक मेरे मुवक्किलों ने प्रताड़ना सही है।