Inodre News: कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करने वालों पर निगम का एक्शन, 73 हजार से ज्यादा पर लगाया स्पॉट फाइन

Share on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान नागरिको में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने के साथ ही नागरिको में कोरोना के रोकथाम व बचाव के प्रति जागरूकता लाने के लिये निगम द्वारा शहर के प्रमुखो बाजार, क्षेत्रो, मार्गो व भीड-भाड वाले क्षेत्र में निगम द्वारा सर्वप्रथम नागरिको को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की समझाईष दी गई व नागरिको को कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन नही करने वालो व मास्क नही लगाने वालो के विरूद्ध फिर स्पाॅट फाईन करने की कार्यवाही निगम द्वारा दी गई।

जून 2020 से अब तक 73 हजार से अधिक के विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्यवाही

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि निगम द्वारा कोरोना के बचाव के लिये माह अपै्रल व जुन 2020 में कोरोना संक्रमण काल के दौरान शहर के संक्रमित क्षेत्रो को सेनिटाइजेषन करने के साथ ही नागरिको को कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करने के लिये समझाईष भी दी गई, किंतु कई नागरिको द्वारा कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन नही करने व मास्क नही लगाने के कारण संक्रमितो की संख्या बढने के कारण जिला प्रषासन के निर्देषानुसार निगम द्वारा जून 2020 से आज दिनांक तक कुल 73529 से अधिक नागरिको के विरूद्ध स्पाॅट फाईन कर राषि रूपये 96 लाख से अधिक की राशि की पेनल्टी की लगाई गई, इसमें 68791 नागरिको जिनके द्वारा मास्क का उपयोग नही, 4331 के विरूद्ध सोषल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, 407 संस्थान व प्रतिष्ठान में सेनेटाइजर नही होने पर स्पाॅट फाईन की कार्यवाही के साथ ही नागरिको व संस्थानो को कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करने के संबंध में समझाईष भी दी गई।

मार्च 2021 में ही 9 हजार से अधिक पर स्पाॅट फाईन कर वसुले 4 लाख 65 हजार से अधिक की राशि

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि विगत दिनो सांसद श्री शंकर लालवानी, संभागायुक्त व निगम प्रषासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा राजबाडा के आस-पास के क्षेत्रो में नागरिको को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की अपील की गई और बिना मास्क वालो केा मास्क का वितरण भी किया गया। साथ ही कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन नही करने वालो के समझाईष देने के पष्चात भी अनिवार्य रूप से मास्क नही लगाने वालो के विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये, जिसके क्रम में 1 मार्च से 13 मार्च 2021 तक निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी, सीएसआई, दरोगा व अन्य निगम अधिकारियो द्वारा कुल 9183 के विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्यवाही करते हुए, 4 लाख 65 हजार से अधिक की राषि वसुल की गई।

नागरिको को कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करने के लिये आॅटो रिक्क्षा व पेम्पलेट के माध्यम से कर रहे है जागरूक- आयुक्त

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश एवं क्राइसिस समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार इंदौर शहर में नागरिकों को कोरोना गो टो काल का पालन करने के लिए एवं नागरिकों में कोरोना के रोकथाम के बचाव के लिए जागरूक करने के क्रम में नगर निगम इंदौर द्वारा 25 से अधिक ऑटो रिक्शा जिसमें साउंड सिस्टम भी रहेगा के माध्यम से नागरिकों को कोरोनावायरस रोकथाम हेतु जागरूक किया जा रहा है, इसके साथ ही नागरिकों को समझाइश दी जाएगी कि वह अनिवार्य रूप से मांस का उपयोग करें बार-बार हाथों को धोए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। दम द्वारा चलाए जा रहे ऑटो रिक्शा द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों जिसमें प्रमुख बाजारों प्रमुख चैराहों प्रमुख मार्गो कालोनियों बस्तियों में जाकर नागरिकों को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये नागरिको में जागरूकता हेतु नगर निगम के राजस्व अमले से लगभग 1 लाख से अधिक पेम्पलेट नागरिको में शहरभर में वितरण किये गये है, उक्त पेम्पलेट में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, बार-बार हाथ धोने ने व सेनिटाजर का उपयोग आदि के संबंध में संदेश दिया गया है।