MP के कर्मचारियों के लिए राहत की बात, अब महीने के पहले दिन ही मिलेगा वेतन, 15 लाख कर्मियों को होगा फायदा

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 21, 2023

मध्य प्रदेश के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को अब हर साल में महीने के पहले दिन वेतन दिया जाएगा। वेतन देरी से मिलने की शिकायत को देखते हुए प्रमुख राजवंश आयुक्त में सभी संभावित और कलेक्टरों से कहा कि आहरण संवितरण अधिकारी को निर्देशित करें कि कर्मचारियों को वेतन देने में किसी भी तरह की कोई देरी न हो।

प्रदेश में नियमित संविदा, स्थाईकर्मी, करने सभी संवर्गों को मिलाकर 15 लाख कर्मचारी है। खासकर जिलों से शिकायत आ रही थी कि वेतन 5 से 10 तारीख को दिया जा रहा है। चुनावी हर साल में इस शिकायत को शासन ने गंभीरता से लिया और संभव आयुक्त एवं कलेक्टरों को निर्देश दिए।