अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन, सांसद बोले-कुछ वर्षों में इंदौर के पास होंगे ‘वर्ल्ड क्लास स्टेशन’

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 19, 2023

Indore News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अपनी स्वच्छता के साथ ही यातायात व्यवस्थाओं के लिए भी काफी जाना जाता है। बता दें कि, शहर में आपको यातायात से जुड़ी हर एक व्यवस्था देखने को मिलेगी आप इंदौर से कहीं भी आसानी से सफर कर सकते हैं। ऐसे में अब इंदौर वासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है।


बता दें कि तकरीबन 17 करोड की मदद से इंदौर के लक्ष्मीबाई स्टेशन को और भी सुंदर बनाया और अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। इस विषय में बुधवार को सांसद शंकर लालवानी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इस दौरान सांसद शंकरलाल वाले ने रेल मंत्री और प्रधानमंत्री का आभार जताया और धन्यवाद दिया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि शहर तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में आने वाले समय को देखते हुए। रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस दौरान बताया कि आने वाले समय में इंदौर के पास वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन होंगे। हीं करीब 15 करोड़ रूपए की लागत से लक्ष्मीबाई नगर का रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा एवं 2 करोड़ रुपए की लागत से प्लेटफार्म तथा अन्य विकास कार्य किए जाएंगे।