G20 में पधारे विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दुल्हन सा सजा इंदौर, देखें तस्वीरें

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 19, 2023

INDORE: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर एक बार फिर दुल्हन की तरह सज गया है, जानकारी के लिए बता दें कि आज एक बार फिर इंदौर में बड़ी संख्या में बाहरी मेहमानों का आगमन देखने को मिलने वाला है। दरअसल, इंदौर में आज से 20 की दूसरी बैठक आज से शुरू होगी। इस बैठक में कई महमान शामिल होने वाले हैं।


जिसको लेकर एक बार फिर इंदौर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। अतिथि देवो भव की परंपरा को निभाते हुए। शहर को काफी सुंदर रूप से सजाया गया है, जिसकी सुंदरता देखते ही बन रही है। G20 बैठक के चलते एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर, लव कुश चौराहा, बापट चौराहा, कन्वेंशन सेंटर एवं आकर्षक विद्युत से खास सज्जा की कई है, जो आपका भी मन मोह लेगी।

गौरतलब है कि, G20 को लेकर मंगलवार से ही बड़ी संख्या में मेहमानों का आना शुरू हो गया था। मंगलवार को भी शहर में 29 से ज्यादा देशों के 70 से ज्यादा प्रतिनिधि इंदौर पहुंचे। मेहमानों की मेजबानी के लिए एडीएम अजय देव शर्मा, साहित कई अधिकारी मौजूद रहे। सभी मेहमानों का हाथ जोड़ कर स्वागत किया गया।

इसके बाद सभी को फिर फूल माला, पुष्प गुच्छ के साथ में तिलक लगाया गया। वहीं ढोल की थाप पर विदेशियों ने डांस भी किया तो कुछ गरबा करते दिखे। गौरतलब है कि आज 56 दुकान पर मेहमानों के लिए विशेष भोजन का इंतजाम किया जा रहा है।