Ujjain: हड़बड़ी में चलती ट्रेन से गिरी महिला, तैनात जवानों ने बचाया, वरना हो सकता था गंभीर हादसा

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 18, 2023

राजस्थान के पाली की रहने वाली महिला रेलवे स्टेशन पर बांद्रा गोरखपुर की ट्रेन में बाथरूम करने के लिए चढ़ी और ट्रेन चल दी।इसमें महिला डर गई और जैसे ही हड़बड़ी में ट्रेन से उतरने की कोशिश की तो वह नीचे गिर गई। इस वक्त प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवानों ने महिला को खींचकर बचा लिया। जिससे उसकी जान बचाई जा सकी। घटनाक्रम का वीडियो रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

 

जवानों ने बताया कि सोमवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर गाड़ी संख्या 19091 बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस शाम करीब 5:15 बजे खड़ी थी। तीजा देवी पत्नी भोर सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी पाली राजस्थान ट्रेन में बाथरूम करने के लिए चढ़ गई। इस दौरान ट्रेन चल दी। जिससे महिला डर गई और जल्दी गाड़ी से उतरने की कोशिश करने लगी। संतुलन बिगड़ने की वजह से महिला नीचे जा गिरी। प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान आशीष नवल और चेन सिंह ने तत्काल महिला को खींचकर बाहर निकाला और इस प्रकार उसकी जान बचाई जा सके।

महिला ने बातचीत के दौरान बताया कि वह उज्जैन से अजमेर जाना चाहती थी। बाथरूम करने के लिए ट्रेन में चढ़ी थी। अगर उसे जवानों ने सही समय पर बाहर नहीं खींचा होता तो आज वह अपनी जान गवां बैठती।