मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अन्‍तर्गत इंदौर जिले के 300 बुजुर्गों को कराई जाएगी रामेश्‍वरम यात्रा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 18, 2023

इंदौर : राज्‍य शासन की महत्‍वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अन्‍तर्गत इंदौर जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु के 300 वरिष्‍ठ नागरिकों को रामेश्‍वरम की नि:शुल्‍क तीर्थ यात्रा करायी जाएगी। तीर्थ यात्रियों का जत्‍था 2 अगस्‍त को ट्रेन से प्रस्‍थान करेगा। तीर्थ यात्रा की वापसी 7 अगस्‍त को होगी। यात्रा में जाने के इच्‍छुक इंदौर जिले के वरिष्‍ठ नाग‍रिक 24 जुलाई 2023 तक आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

आवेदन नगर निगम के झोनल कार्यालय, नगरीय निकाय एवं इंदौर, सांवेर, महू और देपालपुर जनपद कार्यालयों से नि:शुल्‍क प्राप्‍त कर आवश्‍यक जानकारी सहित आवेदन की पूर्ति कर निर्धारित तिथि तक इन्‍हीं कार्यालयों में जमा किये जा सकते हैं। ट्रेन इंदौर से रवाना होकर शुजालपुर- नर्मदापुरा होते हुए रामेश्‍वरम पहुंचेगी। तीर्थयात्रियों के साथ अनुरक्षक भी जाएंगे।

जिला पंचायत की मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा ने बताया कि तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्‍छुक वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए आवश्‍यक है कि वह मध्‍यप्रदेश का मूल निवासी हो। 60 वर्ष से अधिक आयु का हो। आयकरदाता नहीं हो। इस योजना के अन्‍तर्गत पूर्व में कोई भी यात्रा न की हो। यात्रा हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक रोग से ग्रसित न हो।