इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई को हरियाली महोत्सव के अंतर्गत योजना क्रमांक 78 भाग 2 में स्थित सिटी फॉरेस्ट में मियावाकी पद्धति से वृहद वृक्षारोपण किया जावेगा! प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि यह पद्धति वृक्षारोपण की जापानी विधि है, मुख्यतः इससे कम क्षेत्रफल में अधिक ऑक्सीजन विकसित की जा सकती है, इसका प्रतिपादन प्रसिद्ध जापानी वनस्पति शास्त्री अकीरा मियावाकी ने किया था, आपने बताया की जल प्रतिधारण और प्राकृतिक खतरों से सुरक्षा के लिए देसी जंगलों को बहाल करने की योजना प्रस्तावित की गई ,मियावाकी पद्धति को पूर्वोत्तर भारत के उमियाम के बारापानी औद्योगिक क्षेत्र में लागू किया गया था, 2014 में बेंगलुरु शरीर में भोपाल स्मार्ट सिटी की ओर से टीटी नगर एबी डी एरिया में लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में इस तकनीक से घना जंगल विकसित कर लिया गया, वहां इसके लगभग 1.20 पौधे रोपे गए हैं!
जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि इस पद्धति से यह वृक्षारोपण नगर निगम द्वारा घोषित हरियाली महोत्सव 2023 के अंतर्गत किया जा रहा है, कल हिंदुओं का पवित्र त्योहार हरियाली अमावस्या एवं सोमवती अमावस्या भी है जो वृक्षारोपण कार्य के लिए काफी शुभ अवसर भी है, प्राधिकरण द्वारा इस वर्ष 35000 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है जिसके अंतर्गत नायता मुंडला बस स्टैंड पर लगभग 2500 पौधे एक साथ प्रथम फेस में लगाए गए थे।
कल होने वाले इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग 2000 पौधे लगाए जाएंगे, इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सुमित्रा महाजन पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ,माननीय सांसद शंकर लालवानी, माननीय विधायक रमेश मेंदोला सहित अन्य विधायक भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं ग्रामीण अध्यक्ष राजेश सोनकर नगर निगम सभापति मुन्ना लाल यादव मुख्य रुप से उपस्थित रह कर वृक्षारोपण के इस महत्वपूर्ण यज्ञ में अपनी आहुति देंगे !