ट्रेन में अवैध शराब की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, 63 बोतल शराब की जप्त

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 13, 2023

दिनांक 12/7/2023 को मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ एवं जिला आबकारी भोपाल की संयुक्त टीम द्वारा ट्रेन तिरुपति संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच B-3 में तलाशी ली गई! तलाशी दौरान आरोपी(1) सुनकारा नरेश s/f नाग थर्मिया उम्र 28 वर्ष निवासी मकान नंबर 7 वेनकरम थाना पल्ली आंध्र प्रदेश से जॉनी वॉकर रेड लेबल व्हिस्की की 63 बोतल अवैध रूप से परिवहन करते हुए जप्त की गई! जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य ₹151200 है आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया! प्रकरण आबकारी उपनिरीक्षक  अभिलाष पाठक द्वारा दर्ज कर आगामी विवेचना की जा रही है इस संबंध में सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा द्वारा बताया गया कि आगे भी आरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से ट्रेन मे अवैध मदिरा के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी!