मध्यप्रदेश में नहीं थम रहे दलितों पर अत्याचार! अब रीवा में दलित युवक के साथ बर्बरता, पिटाई कर पहनाई जूते की माला

ashish_ghamasan
Published on:

रीवा। मध्यप्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सभी राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं। एक तरह प्रदेश की शिवराज सरकार सभी को साधने के लिए कई बड़े ऐलान कर रही है। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में लगातार आदिवासियों पर अत्याचार के मामले भी सामने आ रहे हैं।

अभी कुछ दिनों पहले ही सीधी से एक मामला सामने आया था जहां सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला ने आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया था। यह मामला राज्य से लेकर केंद्र तक गरमाया हुआ है। आदिवासी युवक के साथ हुई घटना के बाद युवक गुरुवार को भोपाल स्थित सीएम हाऊस पहुंचा। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी युवक के पैर धोए,आरती उतारी और उससे माफी मांगते हुए कहा कि घटना से मन द्रवित है।

अभी यह मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है इसके पहले ही एक और आदिवासी युवक पर अत्याचार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के रीवा में एक दलित युवक के साथ मारपीट की गई और उसको जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया। यह मामला लगभग 1 सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक रीवा जिले में दलित युवक को जूतों की माला पहनाई गई और उसका जुलूस निकाला गया।

पिटाई का मामला सामने आने के बाद से पुलिस भी एक्टिव हो गई है और जांच पड़ताल में जुट चुकी है। मामला रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के गंगतीरा का है। इंद्रजीत मांझी नाम के युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। इतना ही नहीं युवक को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।