फिल्म गदर 2 की रिलीज से पहले बड़ा विवाद, अमीषा पटेल ने डायरेक्टर पर लगाए ये गंभीर आरोप

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा अमीषा पटेल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गदर2 को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है। बता दें कि, एक बार फिर अमीषा पटेल सनी देओल के साथ पर्दे पर धमाल मचाने वाली है फिल्म का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो अगस्त महीने में सिनेमाघरों में अपनी दस्तक देगी।

अमीषा पटेल ने चंडीगढ़ में फिल्म की शूटिंग के दौरान कंपनी की ओर से मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाया और कई ट्वीट्स किए. अमीषा का दावा है कि अनिल शर्मा प्रोडक्शंस ने मेकअप आर्टिस्ट और कई कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स के पैसे नहीं चुकाए हैं. (Instagram- Ameeshapatel19)

फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है इतना ही नहीं फिल्म का एक गाना उड़ जा काले कावा भी रिलीज हो चुका है जिस पर काफी अच्छा रिस्पांस लोगों का देखने को मिल रहा है उम्मीद लगाई जा रही है कि साल 2000 में आई फिल्म गदर की तरह गदर2 भी सिनेमाघरों में बड़ा तहलका मचा दी हुई नजर आएगी। अमीषा पटेल अपनी अदाकारी के साथ ही अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती है।

वहीं अमीषा ने ये भी आरोप लगाया है कि 'प्रोडक्शन कंपनी के खराब मैनेजमेंट की वजह से कई लोगों के रहने, खाने और टैक्सी के बिल्स क्लियर नहीं किए गए हैं. लेकिन ज़ी स्टूडियोज ने सभी को सुनिश्चित किया है कि उनका बकाया भुगतान कर दिया जाएगा. (Instagram- Ameeshapatel19)

Also Read – बोल्डनेस में बहन जाह्नवी पर भी भारी है खुशी, बिकिनी अवतार से उड़ाए लोगों के होश

आपको बता दें अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज की जाएगी. गदर 2 की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी स्टूडियोज़ और अनिल शर्मा प्रोडक्शंस हैं. (Instagram- Ameeshapatel19)

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती है। लेकिन हाल ही में उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है, जिसके बाद से अमीषा पटेल काफी सुर्खियों में है जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने फिल्म ‘गदर 2’ के प्रोड्यूसर अनिल शर्मा पर मिसमैनजमेंट का आरोप लगाया है। इसके लिए अदाकारा ने ट्वीट भी किए हैं।

अमीषा ने ये भी कहा है कि 'फिल्म से जुड़े सभी लोगों को पता है कि गदर 2 को अनिल शर्मा प्रोडक्शंस बना रहा है जो कई बार फेल साबित हुआ है, लेकिन ZeeStudios ने हमेशा इस तरह के मुद्दो को ठीक किया है.' (Instagram- Ameeshapatel19)

अदाकारा ने फिल्म के प्रोड्यूसर अनिल शर्मा पर मिसमैनेजमेंट पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रोडक्शन कंपनी ने अभी तक कई लोगों का बकाया नहीं चुकाया है। अमीषा का दावा है कि अनिल शर्मा प्रोडक्शंस ने मेकअप आर्टिस्ट और कई कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स के पैसे नहीं चुकाए हैं। अदाकारा के इस ट्वीट के बाद हंगामा मच गया है, हालांकि सभी को आश्वासन दिया है कि सभी का बकाया जल्द चुकाया जाएगा।