दिल्ली के समान सभी मूलभूत सुविधाओं के अभूतपूर्व कामों को मध्यप्रदेश में दोहराएंगे – अरविंद केजरीवाल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 1, 2023

MP News: आम आदमी पार्टी ने आज ग्वालियर में महारैली का आयोजन किया जिसमे पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में आम जनता और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
रैली को संबोधित करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि जिस प्रकार दिल्ली में मूलभूत सुविधाओं के सात कार्य मुफ्त 24 घंटे बिजली,उत्कृष्ट सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा ,गुणवतापूर्ण मुफ्त स्वास्थ सुविधाएं,महिलाओ को मुफ्त बस यात्राएं, बुजर्गो को मुफ्त धार्मिक यात्राएं,साफ पानी,युवाओं को रोजगार आदि कार्य किए हे वो ही हम मध्यप्रदेश में दोहराएंगे.

दिल्ली के समान सभी मूलभूत सुविधाओं के अभूतपूर्व कामों को मध्यप्रदेश में दोहराएंगे - अरविंद केजरीवाल

प्रधानमंत्री अपने दोस्तो का हजारों करोड़ों का कर्जा माफ कर देते हे और आम जनता पर महंगाई का जबरदस्त बोझ डाल रहे हे,हमने पंजाब दिल्ली में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर दिए हे.मध्यप्रदेश में 57 रुपए के पेट्रोल पर 51 रुपए टैक्स लगाकर प्रदेश की जनता को लुटा जा रहा हे .जितना टैक्स अग्रेजों ने और पिछली सरकारों ने नही लगाया उससे कई गुना वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार लगा रही हे ,मध्यप्रदेश पूरे देश में भ्रष्ट्राचार और घोटाले प्रदेश के नाम से जाना जाता हे ,प्रदेश की ये तस्वीर बदलनी हे और प्रदेश को उन्नत विकसित प्रदेश बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को मौका दे.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा की मोदी सरकार देश की फायदेपूर्ण संस्थानों को घाटे में करके अपने उद्योगपति मित्रो को बहुत कम दामों पर बेचते है इन्होंने रेल,सेल,पोर्ट,एलआईसी,भेल आदि अपने उद्योगपति मित्रो को बेच दिए .लेकिन हमने आज से पंजाब में नया नवाचार किया हे जो घाटे के निजी संस्थान हे उन्हें भी सरकार गोद लेकर लाभ का संस्थान बनाएगी.

मध्यप्रदेश की जनता के दिए गए जनादेश का दोनो पार्टियां अपमान करती हे , विधायको की सरेआम खरीद फरोख्त होती है भाजपा हारने के बाद भी सरकार बनाती है और प्रदेश को जबरदस्त घाटे में लाकर बीमारू राज्य बनाती है. रैली को प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल,प्रदेश प्रभारी बी एस जून,प्रदेश सहप्रभारियों ने भी संबोधित किया.