School Closed: छात्रों के लिए खुशखबरी, स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल

ashish_ghamasan
Published:

पटना। स्कूली बच्चों के लिए एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है। एक तरफ जहां देश के कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जगहों पर इतनी गर्मी है कि स्कूलों की छुट्टियां बढ़ानी पड़ रही हैं। बिहार की राजधानी पटना में भीषण उमस भरी गर्मी पड़ रही है। गर्मी के चलते पटना जिले के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पटना में भीषण गर्मी को देखते हुए प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई हैं। नए आदेश के मुताबिक अब 28 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।

Also Read – MP Politics: BJP को एक और बड़ा झटका, सिंधिया समर्थक राकेश गुप्ता ने छोड़ी भाजपा

पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी कर दिए है। आदेश के अनुसार 12वीं तक के सभी स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पटना में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। अब गर्मी से राहत न मिलता देख स्कूलों को बंद रखने की डेट बढ़ा दी है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही बच्चों में खुसी की लहर दौड़ गई है।