Indore : इंदौर जिले में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके तहत प्रकरणों के निराकरण में उदासिनता और लापरवाही बरतने पर तीन अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के लिए विशेष बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने विभागवार प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, अजय देव शर्मा, राजेश राठौर, आर.एस. मण्डलोई, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में अनुपस्थित रहने और प्रकरणों के निराकरण में उदासिनता और लापरवाही बरतने पर तीन अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए गए। जिन अधिकारियों के विरूद्ध यह कार्यवाही की गयी उनमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अधिकरण तथा कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग शामिल है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में किसी भी तरह की लापरवाही तथा उदासिनता नहीं बरती जाए। प्रकरणों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।