Adipurush Controversy : आदिपुरुष को लेकर इंदौर में बवाल, कांग्रेस नेताओं ने डायरेक्टर का पुतला फूंकते हुए BJP पर लगाया नजरअंदाजी का आरोप, कहा- श्रीराम…

Shivani Rathore
Published:

Adipurush Controversy : इन दिनों चर्चाओं का विषय बन रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर देशभर में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बीच इंदौर में भी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर कांग्रेस ने जबरदस्त हंगामा प्रदर्शन करते हुए लेखक मनोज मुंतशिर का पुतला जलाया है. साथ ही कांग्रेस ने प्रदर्शन के दौरान ‘हिंदुओं के सम्मान में कांग्रेस मैदान में…’ इस तरह का नारा भी लगाया.

आपको बता दे कि फिल्म आदिपुरुष को लेकर पूरे देशभर में आक्रोश है. इसी कड़ी में आज इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने इस मौके पर कहा कि हम मध्य प्रदेश सरकार को 3 दिन का समय दे रहे हैं इस फिल्म को मध्यप्रदेश में बैन किया जाए अन्यथा कांग्रेश उग्र आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेदार मध्यप्रदेश सरकार होगी. गौरतलब है कि फिल्म को लेकर हाल ही में इंदौर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष रमेश घाटे और सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी के नेतृत्व में विरोध जताया गया था.

वहीं नेताओं का कहना है कि पूरी दुनिया के आराध्य देव श्रीराम, भगवान हनुमान, लक्ष्मण जी और माता सीता की छवि को खराब करने का काम मनोज शुक्ला ने किया है, जो हिन्दुओं की भावनाओं को ठोस पहुंचा रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्म आदिपुरुष में सड़क छाप संवाद लिखे गए हैं और पूरी रामायण को बदलने का सुनियोजित संयंत्र किया गया है, जो हिंदुत्व की भावना के प्रति गलत है.