इंदौर के इस प्रसिद्ध मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड, अब इन श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगा प्रवेश

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी वेंकटेश मंदिर प्रशासन ने भारतीय संस्कृति और परम्परा को बचाने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं के लिए ड्रेसकोड लागू कर दिया है। मंदिर में अब बरमूडा, मिनी स्कर्ट,हाफ पैंट पहने श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्हे अब मंदिर के बाहर से ही दर्शन कर लौटना होगा।

अमर्यादित ड्रेस वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश
तिरुपति बालाजी वेंकटेश मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर और मंदिर के भीतर दो नोटिस बोर्ड लगाए गए हैं। जिस पर लिखा गया है कि सभी महिला-पुरुष मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र पहनकर प्रवेश करें, छोटे वस्त्र या कटी-फटी जींस पहने लोगों को बाहर से ही दर्शन करने होंगे।

मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि कई दिनों से देखने में आ रहा था कि लोग अमर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में आ रहे थे, देवस्थान की एक गरिमा है, जिसका पालन करना सभी का कर्तव्य है। इस तरह के कड़े निर्णय लेने वाला इंदौर का यह पहला मंदिर है। मंदिर प्रबंधन के मनोज मोदी ने बताया कि भारतीय संस्कृति की गरिमा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Also Read  – भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के सांसद को कहा राक्षस, देखें वीडियो

गौरतलब है कि इससे पहले अशोकनगर के तारवाले बालाजी मंदिर में भी नोटिस बोर्ड लगाया गया था जिसमें मिनी स्कर्ट हाफ पेंट बरमूडा पहने श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं देने की बात लिखी थी ऐसे में आप देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भी ड्रेस कोड लागू हो गया है।