एशिया कप 2023 की तारीखो का हुआ ऐलान, पाकिस्तान में खेले जाएंगे 4 मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

ashish_ghamasan
Updated on:

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 की तारीखो का एलान हो चुका है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट दो देशों में कराने का फैसला किया है। इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। सिर्फ 4 ही मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। बाकी मुकाबले श्रीलंका में होंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अगस्त 2023 से होगी और खिताबी मुकाबला 17 सितंबर 2023 को खेला जाएगा।

जारी शेड्यूल के हिसाब से टूर्नामेंट का आगाज 31 अगस्त को होगा और फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। 9 मुकाबले श्रीलंका में और 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। शुरुआती ग्रुप स्टेज के चार मैच पाकिस्तान में होंगे। टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा। भारतीय टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलने वाली है।

 

Also Read – तेजी से आगे बढ़ रहा बिपरजॉय तूफान, रद्द हुईं 75 ट्रेनें, हाईअलर्ट पर रखे गए हॉस्पिटल, सौराष्ट्र में भारी बारिश

श्रीलंका में ग्रुप स्टेज से भारत Vs पाकिस्तान और भारत Vs नेपाल मैच खेले जाएंगे। बता दें कि, वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से एशिया कप सभी एशियाई टीमों के लिए बेहद ही अहम टूर्नामेंट है। पाकिस्तान ने पिछली बार 2008 में एशिया कप की मेजबानी की थी।