IMD Alert: देश के कई राज्यों में हीटवेव की आशंका के साथ भारतीय मौसम विभाग ने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ तट के लिए साइक्लोन तूफान ‘बिपरजॉय’ का अलर्ट जारी कर दिया है। IMD ने कच्छ और सौराष्ट्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साइक्लोन बिपरजॉय बड़ी ही तीव्रता के साथ एक भीषण साइक्लोन तूफान में बदल गया है और मौजूदा समय में अरब सागर को पार कर रहा है।
वहीं अरब सागर में उठ रहें साइक्लोन बिपरजॉय के असर से दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुरूवार और शुक्रवार को भारी वर्षा हो सकती है। यह सूचना प्राइवेट पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर ने शेयर की है। वहीं, मौसम विभाग ने 15 और 16 जून को राजधानी में भी काले घने मेघ छाए रहने और बौछारें पड़ने की आशंका जाहिर की है।
Also Read – Interesting GK Question: बताओ दुनिया का वो ऐसा कौनसा देश है, जहां पीने के लिए एक बूंद भी पानी नहीं?
कराची से साइक्लोन तूफान
इसी के साथ मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोन बिपरजॉय के 15 जून की दोपहर तक गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और पाकिस्तान के कराची से साइक्लोन तूफान के रूप में पहुंचने की आशंका है। इस बीच125 से 135 किमी प्रतिघंटे की गति वाली हवा के साथ तूफान आ सकता है। हवा की स्पीड 150 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है।
यहां होगी बारिश
वहीं प्राइवेट पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा, अरब सागर में साइक्लोन, 15 जून को एंट्री करने के बाद जून के तीसरे हफ्ते में राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। क्षेत्रीय पूर्वानुमान सेंटर के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में एक ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और अरब सागर से आने वाली नमी से भरी दक्षिण-पश्चिमी हवा के कारण हल्की वर्षा हो सकती है, जो राजस्थान व दक्षिण हरियाणा को पार करने के बाद दिल्ली पहुंचेगी।