IMD Alert: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बरसात ने (Monsoon Update) केरल में दस्तक दे दी है। जिसके कारण देश में कई राज्यों में मौसम करवट लेने वाला है। लेकिन राजधानी दिल्ली (Delhi-NCR Weather) के लोगों को फिलहाल मानसून के आगमन से गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि आगामी दिनों में दिल्ली में टेंपरेचर बढ़ना निश्चित है। मौसम एजेंसी ने राष्ट्रीय राजधानी में शुष्क दिनों और आकाश साफ रहने की चेतावनी जारी की है।
वहीं IMD के द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार 10 जून को राष्ट्रीय राजधानी का सबसे ज्यादा टेंपरेचर 41 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस रहने की आशा है। इसके अतिरिक्त दिनभर तेज गर्म हवा चलने के भी संकेत दिख रहे है। यूपी में भी 10 जून और 11 जून को गर्मी का सितम जारी रहेगा। मौसम विभाग ने टेंपरेचर में 2-3 डिग्री की वृद्धि की आशंका भी जताई है। बिहार में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। IMD से प्राप्त सूचना के मुताबिक राज्य में अगले दो तीन दिनों के बीच टेंपरेचर में 3-4 डिग्री वृद्धि की उम्मीद जताई गई है।
Also Read – Cancer: कैंसर से बचने के लिए जीवनशैली में लाए ये बड़े बदलाव, बीमारी से मिलेगी राहत, डॉक्टर से लें परामर्श
मानसून ने दी दस्तक
वहीं अधिक जानकारी देते हुए बता दें कि मौसम विभाग ने कहा था कि दक्षिण भारत में 1 जून तक मानसून एंट्री कर सकता है, लेकिन इस बार सामान्य तिथि के एक हफ्ते बाद गुरुवार को केरल में मानसून आया हैं।
आज कहां कहां होगी बारिश
वहीं मानसून आने की वजह से मौसम विभाग ने केरल में झमाझम बारिश की आशंका जताई है। केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर जिलों में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। वहीं साइक्लोन तूफान बिपारजॉय के अगले 36 घंटों में तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस कारण विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने के इंस्ट्रक्शन भी दे दिए है।
लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं असम, मेघालय, गुजरात, महाराष्ट्र में हल्की बारिश की उम्मीद है। लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम में कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी का भी पूर्वानुमान जारी कर दिया गया हैं।
दक्षिण भारत में होगी झमाझम बारिश
वहीं उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में रविवार से मंगलवार तक मूसलाधार से भारी वर्षा होगी। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में शनिवार से रविवार तक अच्छी खासी बारिश होगी। IMD ने कहा कि शेष भारत आगामी सप्ताह में किसी भी ठोस मौसम परिवर्तन से नहीं गुजरेगा। भारत के मध्य क्षेत्रों में अगले दो दिनों में अधिकतम टेंपरेचर में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जाएगी। बिहार के कुछ हिस्सों में शनिवार से मंगलवार तक भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा। गंगीय पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में भी इन्हीं दिनों में इसी तरह की स्थिति का एहसास होगा।