क्रिकेट प्रेमियों की बल्ले बल्ले, अब यहां फ्री में देख पाएंगे एशिया और वर्ल्ड कप

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 10, 2023

World Cup 2023 : साल 2023 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप और एशिया कप होने वाले है उससे पहले भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि अब आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप और एशिया कप देखने के लिए पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि अब एशिया कप को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के माध्यम से देखा जा सकेगा, लेकिन आपके मन में अभी भी सवाल उठ रहा है कि डिजनी प्लस हॉटस्टार पैसे लेगा। लेकिन ऐसा नहीं है डिज्नी प्लस हॉटस्टार की तरफ से बड़ा ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में एशिया कप 2023 और विश्व कप को फ्री में देखा जा सकेगा।

इस वजह से हॉटस्टार दे रहा तोहफा
यानी कि अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार के माध्यम से वर्ल्ड कप और एशिया कप को क्रिकेट प्रेमी बिना किसी खर्च किए अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। इस बार अगर बात करें आईपीएल की तो व्यूवर शिप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने कीर्तिमान रच दिया है। इस बार लाइव प्रसारण का रिकॉर्ड 505 मिलियन दर्शकों ने देखा था। ऐसे में डिजनी प्लस हॉटस्टार की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब डिजनी प्लस हॉटस्टार ने एशिया कप को फ्री में दिखाने अपने फैंस को तोहफे के रूप में दिया है।

इस साल आईपीएल की बात करें तो जिओसिनेमा की तरफ से पूरे साल अपने दर्शकों को फ्री आईपीएल मैच दिखाए गए थे। इस बार जियो ने किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया है। ऐसे में कई लोगों ने बिना पैसे खर्च किए आईपीएल 2023 के मुकाबले का लुत्फ उठाया था। लेकिन अब डिजनी प्लस हॉटस्टार ने भी अपने दर्शकों को तोहफा देते हुए बिना सब्सक्रिप्शन किए एशिया कप 2023 देखने की अनुमति प्रदान की है।

Also Read – जानिए कौन है ‘आदिपुरुष’ में हनुमान का किरदार निभाने वाले Devdatta Gajanan Nage, जिनके किरदार की खूब हो रही चर्चा

पाकिस्तान से उठे विवाद की वजह से भारत को एशिया कप की मेजबानी सौंप दी है। बताया जा रहा है कि सितंबर तक एशिया कप हो सकता है। मगर वर्ल्ड कप की बात करें तो यह इसी साल अंत में होगा। विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें 8 टीम में क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि 2 टीमें क्वालीफायर राउंड के बाद दूसरा टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाइड कर पाएंगे।