10 जून को इंदौर जिले में मानेगी खुशियों की दिवाली, लाड़ली बहनें गीत-संगीत कार्यक्रम के साथ घर-घर जलाएंगी दीप

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लागू मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एक मायने में सामाजिक क्रांति का सूत्रपात करने जा रही है। यह योजना देश में अपने तरह की पहली और अनूठी योजना है। इस योजना का क्रियान्वयन प्रभावी और सुव्यवस्थित रूप से समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार किया जा रहा है। इस योजना के तहत इंदौर जिले में आज 10 जून को चार लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपए की राशि जमा होगी।

इस दिन को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गयी है। इंदौर शहर के सभी 85 वार्डों सहित जिले की सभी 334 ग्राम पंचायतों में 10 जून की शाम को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में एक साथ कार्यक्रम आयेाजित होंगे। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर से वर्चुअली रूप से जुड़ेंगे।
लाड़ली बहनों के जीवन में यह यादगार दिन होने वाला है।

लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करने और अपनी खुशियों की अभिव्यक्ति के लिए अपने-अपने स्तर पर व्यापक तैयारियां की है। आज महिलाओं ने घर-घर जाकर लाड़ली बहनों को पीले चावल देकर इन कार्यक्रमों में आने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि स्वयं तो एक हजार रूपए मिलने की खुशी का इजहार करे ही साथ में दूसरों की खुशियों में भी एक साथ शामिल होवें। इन कार्यक्रमों में पहुंचने के लिए महिलाओं ने आज मेंहदी के रंग लाड़ली बहनों के संग कार्यक्रम भी गांव-गांव आयोजित किए।

इसमें उन्होंने लाड़ली बहना की थीम पर गांव की चौपाल तथा घरों पर एकत्रित होकर सामुहिक रूप से मेंहदी रचायी। मेंहदी रचाकर वे इन कार्यक्रमों में पहुंचने के लिए बेहद उत्साहित है। आज महिलाओं ने गांव-गांव में एकत्रित होकर भजन और लोकगीत भी गाकर अपनी खुशियां मनायी। इन कार्यक्रमों में सामाजिक सौहार्द और समरसता का बेहतर उदारहण भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही महिलाओं ने 10 जून के कार्यक्रम के लिए लाड़ली बहना की थीम पर आकर्षक रांगोलियां भी बनायी। जिले में शाम ढलते ही कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात बहनों ने घर-घर दीप जलाने की तैयारियां भी कर रखी है। कई जगह आतिशबाजी करने का कार्यक्रम भी है। कार्यक्रमों के दौरान सांस्कृतिक और लोकगीतों की प्रस्तुतियां भी होंगी।