IMD Alert: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरे देशभर के मौसम में सतत परिवर्तन का सिलसिला जारी है। एक ओर कई राज्यों में आंधी और बरसात के चलते मौसम थोड़ा सुहावना हो गया है, तो वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में गर्मी के साथ टेंपरेचर में बढ़ोतरी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। आज 8 राज्यों में वर्षाकाल को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अब केरल में 8 जून तक मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। जिसके परिणामस्वरूप 6 जून को केरल में भयंकर वर्षा का अंदेशा जताया गया है और समुद्री क्षेत्रों में मछुआरों को अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट रहने को भी कहा गया है।
IMD के मुताबिक, आज राजस्थान, महाराष्ट्र और प्रदेश के कुछ भागों में बादलों की तेज गरज के साथ आंधी भी देखने को मिल सकती है। राजस्थान के अलवर, भरतपुर, जयपुर, धौलपुर, करौली सहित 14 जिलों में बरसात को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है, वही उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर के इलाकों में कहीं कहीं बहुत ही साधारण वर्षा के आसार है। इसके अतिरिक्त केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश में भी वृष्टि हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी है। वही बिहार, झारखंड सहित पश्चिम बंगाल के लिए हीटवेव का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
इन राज्यों में 8 जून तक बारिश
भारतीय मौसम एजेन्सी के अनुसार, 8 जून तक केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और ओडिशा में धूल भरी आंधी के साथ साधारण वर्षा होने की भी जोरदार आशंका जताई गई है। बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर पूर्व आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, सिक्किम, झारखंड और उत्तर प्रदेश में भीषण लू चलने की संभावना जारी है। अंडमान और निकोबार द्वीप और लक्षद्वीप में भी बरसात होने का पूर्वानुमान है।
8 जून तक बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर झारखंड , तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भी हीटवेव के आसार । विदर्भ में 6 जून से 8 जून तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 7 जून और 8 जून हीटवेव चलने का संकेत है।
आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हो सकती है। केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और केरल, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा के दक्षिणी तट और तटीय आंध्र प्रदेश में एक या दो तेज बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
राजस्थान, उत्तर प्रदेश और एमपी के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। तमिलनाडु, साउथ इंटरनल कर्नाटक, पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र, साउथ कोस्टल ओडिशा और कोस्टल आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान
दरअसल मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, आज रात एक और पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय तक जाने की संभावना है। मौजूदा समय में एक साथ कई सिस्टम सक्रिय है। एक साइक्लोन हवाओं का इलाका दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आस पड़ोस के स्थानों पर बना हुआ है, और एक साइक्लोन हवाओं का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे लगे तेलंगाना पर नीचे लेवल पर बना हुआ है । वही एक उत्तर-दक्षिण निम्न प्रेशर की तरफ लाइन उत्तर बिहार से झारखंड होते हुए दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर बने हुए साइक्लोन हवाओं के इलाकों तक जा रही है, जिसके प्रभाव से देशभर के कई राज्यों में इन दिनों तेज हवाओं के साथ बरसात रिकॉर्ड की जा रही है।