इंदौर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री, कलाकारों ने नृत्य से किया स्वागत, CM शिवराज ने की अगवानी

ashish_ghamasan
Published:

इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड आज उज्जैन के दौरे पर हैं। वह इंदौर पहुंच गए हैं। नेपाल के पीएम अपनी प्रस्तावित यात्रा के दौरान आईटी, इकोसिस्टम, टीसीएस और इंफोसिस का अवलोकन भी करेंगे। इससे पहले वे महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन जाएंगे। इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की।

Also Read – बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति से निलंबित हुए सागर महापौर के पति सुशील तिवारी, जानिए क्यों हुई ये बड़ी कार्रवाई

शुक्रवार को प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान इंदौर रोड पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। अन्य मार्गों पर भी यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंदौर के आला अधिकारियों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को चर्चा की थी। 3 जून के दिन प्रचंड इंदौर में टीसीएस एवं इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे। आज नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड इंदौर पहुंच गए हैं, जहां से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। इंदौर में निमाड़ के कलाकारों ने उनके सामने पारंपरिक गणगौर नृत्य प्रस्तुत किया।