MP बोर्ड परीक्षा में फेल हुए 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, टाइम टेबल जारी, इस तारीख से होगी परीक्षा

Share on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में फेल हुए 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए राहत की खबर आई है। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से टाइम टेबल जारी कर दिया है। 10वीं-12वीं के विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर और भी जानकारी देख सकतें है। आखिरकार ये परीक्षा कब होगी इसके लिए हम विस्तार से बता रहे हैं।

जैसा की आप सभी जानते है। बीते दिनों ही माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ था। इस बार इंदौर की दो लड़कियों ने पूरे मध्यप्रदेश में 10वीं क्लास में टॉप किया है। साथ ही कई विद्यार्थी फेल भी हुए है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए रूकजाना नहीं योजना के तहत फॉर्म भरे गए थे। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं के छात्रों का टाइम टेबल जारी कर दिया है।

जानिए कब होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा
‘रुक जाना नहीं’ और ‘आ लौट चलें’ योजना के तहत 10वीं की परीक्षा 15 जून से शुरू होकर 27 जून को खत्म होगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 15 जून से शुरू होकर 3 जुलाई को खत्म होगी। इस परीक्षा में वो विद्यार्थी बैठेंगे जो इस बार परीक्षा में फेल हो गए हैं।

Also Read – आज अजमेर से मिशन 2024 का शंखनाद करेंगे PM मोदी, एक महीने में निकाली जाएगी 51 बड़ी रैलियां

जानिए कितने स्टूडेंट हुए फेल
इस बार 10वीं में पूरे प्रदेश में कुल 8 लाख 20 हजार 914 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 8 लाख 15 हजार 364 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं इसमें 63.23 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा में सफलता हासिल की है जबकि 2 लाख 16 हजार 912 विद्यार्थी फेल हो गए। वहीं 12वीं में इस साल 7 लाख 29 हजार 426 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 7 लाख 27 हजार 44 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी जिसमें से करीब 4 लाख 1 हजार 366 स्टूडेट्स पास हुए है जिसमें से 2 लाख 11 हजार 798 छात्र फेल हो गए।