नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 29 मई की रात हेला गया, जिसमे महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को अंतिम गेंद पर हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की। आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया।
मैच की आखिरी दो गेंद थीं और जीत के लिए चेन्नई को 10 रन चाहिए थे। तभी 20वें ओवर की आखिरी बॉल फेंकी गई और जडेजा ने चौका जड़ दिया। मुंबई इंडियंस के बाद अब चेन्नई पांच खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई। पिछले दो वर्षों की तरह इस साल भी आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये दिए गए।
मुकेश अंबानी की प्लैगशिप कंपनी जियो हमेशा ही नए रिकाॉर्ड कायम करने के लिए जानी जाती रही है। आईपीएल के फ़ाइनल मुकाबले में भी जियो सिनेमा ऐप ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी ने कल आईपीएल के लास्ट मैच में रिकॉर्ड 3.2 करोड़ लोगों की लाइव व्यूअरशिप हासिल की। जियो सिनेमा ने सोमवार को वर्ल्ड डिजिटल व्यूअरशिप का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जियो सिनेमा पर करीब 3.2 करोड़ लोगों ने IPL फाइनल का मैच देखा।
गुजरात ने 20 ओवर में 214 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश होने लगी तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर का मैच किया गया और चेन्नई की पारी कराई गई। चेन्नई को 171 रनों का टारगेट मिला। मोहित शर्मा ने यार्कर की बौछार करके गुजरात की जीत पर लगभग मुहर लगा दी थी, लेकिन जडेजा के इरादे कुछ और ही थे। एमएस धोनी ने भी बतौर कप्तान 5वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटल पर कब्जा किया।
इस मुकाबले में धोनी से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। एमएस धोनी ओवरऑल टी20 के 9 फाइनल जीत चुके हैं और वे इस मामले में दुनिया के नंबर-1 कप्तान हैं। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी।