बारिश ने बिगाड़ा IPL फाइनल का रोमांच, जानें अब कैसे होगा विजेता टीम का फैसला

Deepak Meena
Published:

IPL 2023 CSK vs GT: आईपीएल के सोलवे सीजन का फाइनल मुकाबला आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैं चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। लेकिन बारिश की वजह से यहां मैच अभी तक रुका हुआ है ऐसे में बड़ी संख्या में टिकट लेकर रोमांचक मैच को देखने के लिए पहुंचे दर्शक भी काफी ज्यादा निराश नजर आ रहे हैं, हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि 9:35 बजे तक मैच शुरू हो जाएगा।

लेकिन जिस तरह से बारिश हो रही है ऐसे में मैच का हो पाना लगभग असंभव ही माना जा रहा है। ऐसे में यदि तय समय पर मैच नहीं होता है, तो विजेता टीम का फैसला किस तरह से किया जाएगा आपको बता दें कि यदि बारिश थोड़ी और लेट रूकती है तो पांच 5 ओवर का भी फाइनल मुकाबला हो सकता है।

यदि ऐसा भी नहीं होता है तो अगले दिन आने की 29 मई सोमवार के दिन चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के सोलवे सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जी हां पहले भी निर्णायक मुकाबलों के लिए एक दिन रिजर्व रखे जा चुके हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि यदि आज मुकाबला नहीं होता है तो कल मुकाबला 20-20 ओवर का ही होगा।

हाला की उम्मीद लगाई जा रही है कि रिजर्व डे में मुकाबला पूरा जरूर हो जाएगा। यदि ऐसा भी नहीं हो पाता है तो फिर पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जा सकता है, हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि आज मुकाबला हो पाता है या नहीं अभी तो समय बचा हुआ है। फैंस भी मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।