सत्येंद्र जैन से अस्पताल में मिलने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, गले लगाकर कहा- एक बहादुर हीरो से मिला

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 28, 2023

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की यह मुलाकात करीब एक साल बाद हुई है। इस मुलाकात में अपनी पार्टी के नेता से मिलकर खुश हुए केजरीवाल ने जैन को गले भी लगाया।

अरिवंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से मुलाकात की तस्वीर अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट की और लिखा है कि एक बहादुर हीरो से उनकी मुलाकात हुई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद एक साल न्यायिक हिरासत में रहे जैन को हाल ही में 6 सप्ताह की जमानत मिली है।

Also Read – जंतर-मंतर से पुलिस ने उखाड़े तंबू, हिरासत में कई बड़े पहलवान

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन के बेड के बगल में एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और सत्येंद्र जैन के सिर पर पट्टी लगी हुई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। एक दूसरी तस्वीर में अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन को गला लगाते दिख रहे हैं। बता दें कि, सत्येंद्र जैन बुधवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे। इसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था।