रंग बिरंगी रोशनी से सजा सलकनपुर धाम, कल से शुरु होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम, CM शिवराज रखेंगे देवीलोक की आधारशिला

Share on:

Salkanpur Dham : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित सलकनपुर धाम में अब माता लोक बनाने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच 29 से 31 मई तक तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव की शुरुआत हो रही है। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत करेंगे और उज्जैन के महलोक की तर्ज पर सलकनपुर में देवी लोग किस आधारशिला रखेंगे ।इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले ही दी थी।

Sehore grand court of Goddess Vijayasan decorated with colorful lights for Devi Lok Mahotsav see photos

रंग बिरंगी रोशनी से सजाया देवी धाम
सलकनपुर धाम में मनाए जाने वाले इस तीन दिवसीय देवी महोत्सव को लेकर पूरे मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजा दिया गया है। इसके साथ ही मंदिर के सीढ़ी मार्ग और वाहन मार्ग समेत कई जगह पर विद्युत् रौशनी और रंग रोगन का इंतजाम किया गया है ।इसके अलावा यहां पर पहुंचने वाले भक्तों के लिए भी कई तरह की व्यवस्था रखी गई है जिससे यहां पर आने वाले भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

Sehore grand court of Goddess Vijayasan decorated with colorful lights for Devi Lok Mahotsav see photos

बुजुर्ग महिलाओं बच्चों में उत्साह
वहीं इस महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। लोग इसे अपने त्योहारों की तरह मनाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। महोत्सव से पहले प्रचार किया जा रहा है जिसमें बुजुर्ग महिला और नन्हीं-नन्हीं बालिका सिर पर कलश रखकर चुनरी लेकर इस यात्रा में शामिल हो रही है। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस महोत्सव के दौरान देवी लोग के लिए आधारशिला भी रखेंगे।

Sehore grand court of Goddess Vijayasan decorated with colorful lights for Devi Lok Mahotsav see photos

Also Read – प्रधानमंत्री मोदी ने किया नई संसद भवन का उद्घाटन, सभी धर्मों के गुरु ने की प्रार्थना

देवी महोत्सव को लेकर एक तरफ तैयारी जोरों सोरों से चल रही है ।दूसरी तरफ कार्यक्रम में पहुंचने के लिए लोगों को प्रचार प्रसार के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है। 31 में को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवी लोग के आधारशिला रखेंगे। ऐसे में चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है जैसे नारों से लोगों को इस देवी लोक महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इतना ही नहीं माइक के माध्यम से यहां पर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।

Sehore grand court of Goddess Vijayasan decorated with colorful lights for Devi Lok Mahotsav see photos