MP

indore: SGSITS कॉलेज में वैदिक गणित पर एक कार्यशाला आयोजित की गई

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 27, 2023
SGSITS

इंदौर : एसजीएसआईटीएस में वैदिक गणित पर एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से सिडनी ऑस्ट्रेलिया से आए वैदिक गणित के विशेषज्ञ रमेश मोरखंडे और संजय अग्रवाल शामिल हुए वह डिप्टी डायरेक्टर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भोपाल में सेवारत है साथ ही वैदिक गणित के विशेषज्ञ एवं मास्टर ट्रेनर भी है।

indore: SGSITS कॉलेज में वैदिक गणित पर एक कार्यशाला आयोजित की गई

indore: SGSITS कॉलेज में वैदिक गणित पर एक कार्यशाला आयोजित की गई

वैदिक गणित के विशेषज्ञ रमेश मोरखंडे ने बताया कि वैदिक गणित के मूल सिद्धांत क्या है और यह भारतीय गणित का ही एक हिस्सा है वैदिक गणित ऋणात्मक अंकों को भी लिया जाता है और भुजा भी जान कौर मूलांक के माध्यम से गणित आसानी से हल किया जा सकता है।

जो कैलकुलेशन सामान्य तरीकों से करने में ज्यादा समय लगता है उसे बहुत कम समय में वैदिक गणित के नीतियों से किया जा सकता है और इससे डिजिटल इमेजिंग और अन्य साइंटिफिक प्रोसेस और गैजेट्स को तैयार करने में काफी सहायता मिलती है