IMD Alert: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली के कई भागों में शुक्रवार को साधारण बूंदाबांदी हुई। देश के कई और इलाकों में भी ऐसा ही मौसम देखने को मिला। जहां ये मामूली बरसात की बूंदों ने मौसम को काफी सुहावना बना दिया। जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी निजात मिली। कुछ जगहों पर धूल भरी तेज हवाएं भी चलीं। दिल्ली में सर्वाधिक टेंपरेचर 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को बादल में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। साथ ही एक या दो जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जाहिर की है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार को भी हल्की बारिश हुई थी। धूल भरी तेज हवाएं भी चली थीं। अधिकांश टेंपरेचर 36.9 डिग्री सेल्सियस रहा था।
जहां उत्तर भारत के राज्यों में बरसात का दौर जारी है। देश की राजधानी नई दिल्ली में भी गुरुवार की रात हुई बारिश से मौसम काफी खुशनुमा हो गया है। मई में हो रही इस बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत है। बारिश के चलते तापमान में भी कमी दर्ज की जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने नई दिल्ली में बारिश को लेकर एक अपडेट दिया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अभी और बारिश की बात कही है।
क्या है IMD का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में अगले 24 घंटे के बीच गरज के साथ तेज हवाएं चलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। इस बीच हवा की 34 से 45 किलोमीटर की गति से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में इस मध्य हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। IMD के द्धारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, नई दिल्ली के इलाकों में 29 मई तक बारिश की हलचल देखने को मिल सकती हैं। वहीं, इसी के साथ टेंपरेचर 36 से 38 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है।
आसपास के इलाकों के मौसम का हाल
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान की मानें तो नोएडा में भी बारिश की हलचल देखने को मिल सकती हैं। आज नोएडा में अधिकांश टेंपरेचर 37 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, कल भी नोएडा में गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। इस बीच नोएडा में भी तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, नोएडा में 31 मई तक बरसात का दौर जारी रह सकता है।
बिहार का मौसम भी बदला
मौसम विभाग के अनुआर, बिहार की राजधानी पटना में आज से 31 मई तक आंशिक रूप से आसमान में काले घने मेघ छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश या आंधी तूफान के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों बिहार भीषण गर्मी और हीटवेव से जूझ रहा था। मौसम में आई इस नरमी से लोगों को काफी सुकून मिला है।
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
इन सबके अतिरिक्त अन्य कई और राज्यों में भी बारिश की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग की पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानी 27 मई को पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तेज बारिश होने की भी आशंका बनी हुई है। इसके अतिरिक्त लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है।