MP Weather: इन दिनों तकरीबन पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। पिछले दिनों बिगड़े मौसम के हालात दुरुस्त होने के बाद मौसम खुला और पूरा प्रदेश उमस भरा हो गया लगा था। कई जिलों में पारे की ऊंची छलांग रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम के मिजाज बदलने की चेतावनी दी है। विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया है। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में आंधी तूफान की स्थिति भी पैदा हो सकती है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के धार, श्योपुर कलां, गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगौन, सीहोर, छिदवाडा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं धार, श्योपुर कलां, गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगौन, सीहोर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटे में टेंपरेचर में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी जा रही है। जानिए क्या कहता है, मौसमका पूर्वानुमान। इस भीषण गर्मी (Summer Update) में बार-बार मौसम (Weather News) परिवर्तित हो रहा है। कई जिलों में लू (Heat Wave) के आसार बने हुए हैं।
Also Read – अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी धुआंधार बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मध्य प्रदेश में मौसम का हाल
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश भागों में हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। इस दौररन लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। कई इलाकों में महज बारिश तो कई स्थानों में गरज चमक और ओलावृष्टि के साथ वर्षा हो सकती है। हालांकि, कुछ जिलों में भीषण गर्मी अपना प्रकोप दिखाएगी और लू जैसे हालात बन सकते हैं।
पिछले 24 घंटे कैसा था मौसम
वहीं पिछले 24 घंटे में खजुराहो और टीकमगढ़ में टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।टीकमगढ़, छतरपुर में लू का असर रहा। जबकि, इंदौर जबलपुर और रीवा चंबल ग्वालियर संभाग के जिलों में बरसात रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन इसी तरह प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग मौसम के आसार देखने को मिलेंगे।
इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट
चंबल संभाग के जिलों के साथ ही रतलाम, धार, ग्वालियर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन और गुना में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश की अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक रूप से वृद्धि दर्ज हो सकती है। विभाग ने पूरे मध्य प्रदेश के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार से लू चल सकती है।
45 डिग्री पार जा सकता है टेंपरेचर
यहां अधिकांश टेंपरेचर के साथ-साथ प्रदेश के कम से कम टेंपरेचर में भी सर्वाधिक बढ़ोतरी के साथ दर्ज हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश का सबसे अधिक टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। लगभग 15 दिनों बाद ऐसा हुआ है, जब मौसम विभाग ने किसी भी जिले में वर्षा न होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया है कि शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहेगा। कहीं भी किसी भी प्रकार की बारिश की हलचल देखने को नहीं मिलेगी।
हीटवेव के दौरान बरतें ये सावधानी
वहीं आपको बता दें कि इन दिनों मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। वहीं इन दिनों तीव्र गर्मी हो रही है। ऐसे में सभी को चाहिए कि गर्मी से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। यदि तेज धूप है तो कोशिश करें की बाहर न निकलना पड़े और यदि कोई आवश्यक काम है तो फेस कवर कर के ही जाएं। इससे आप गर्मी के साथ लू एवं गर्म लपट से खुद को बचा पाएंगे और आपको हॉस्पिटल जाने की आवश्यकता नहीं होगी।