अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी धुआंधार बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: अभी मौजूदा समय में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव हो गए है, जिसके असर से प्रदेश में बरसात की आशंका जताई गई है। आज शनिवार को भी भोपाल, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश होने की आशंका है। वही चंबल संभाग एवं शिवपुरी जिले में ओले गिरने का भी पूर्वानुमान जारी कर दिया गया हैं।

MP मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा समय में उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है लेकिन मध्यप्रदेश में इसका कुछ ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि 29 मई को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहा है, जो जून के पहले हफ्ते तक सक्रिय रह सकता है जिसके असर से आंधी-बारिश से होगी।इसके असर से इंदौर में 29 व 30 मई को आसमान में काले घने मेघ छाने के साथ साधारण बूंदाबांदी होने की भी आशंका बनी हुई है। वही उत्तर भारत में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ और मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजर रहे ट्रफ लाइन के कारण भोपाल, जबलपुर समेत संभाग के जिलों में बादल और हल्की बारिश के आसार हैं।

प्रदेश में आज के मौसम का हाल

Madhya Pradesh। मध्यप्रदेश में अगले 48 घंटों के बाद अच्छी बारिश के शुरू  होने के आसार, कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना

प्रदेश में बरसात का दौर शनिवार को भी जारी रहेगा जबकि कुछ जिलों में धूल भरी आंधी चलेगी। तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की जाएगी। मई के माह में अमूमन मध्य प्रदेश में सर्वाधिक टेंपरेचर 45-46 डिग्री सेल्सियस रहता है लेकिन वर्तमान स्थिति में टेंपरेचर 40 डिग्री से नीचे रहेगा। राज्य के ग्वालियर (Gwalior), नौगांव, शिवपुरी (Shivpuri), सागर (Sagar), दतिया (Datia), उमरिया, इंदौर (Indore), मंडला और राजगढ़ में शुक्रवार को बरसात हुई थी। बरसात की गति मध्यम से तीव्र थी।

Also Read – Aaj ka Rashifal: इन राशि वाले जातकों का होगा भाग्योदय, पैसों की लगेगी लॉटरी, कंगाली हो जाएगी कोसों दूर

दिन का तापमान

Aaj Ka Mausam: इन 10 राज्यों में 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, जानें- मौसम  विभाग की भविष्यवाणी

राजधानी भोपाल में दिन का टेंपरेचर 23 से 40 डिग्री सेल्सियस के मध्य रिकॉर्ड किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इंदौर में टेंपरेचर 23 से 39 डिग्री के मध्यांतर रहेगा। अन्य प्रमुख शहर जबलपुर में कम से कम टेंपरेचर 26 डिग्री और अधिकांश टेंपरेचर 40 डिग्री रहने के संकेत हैं। ग्वालियर में दिन का टेंपरेचर 22 से 39 डिग्री सेल्सियस के दरमियान रिकॉर्ड किए जाने की भी आशंका बनी हुई है। सतना जिले में मौसम विभाग ने दिन का अधिकांश टेंपरेचर 38 डिग्री और कम से कम 25 डिग्री रहने के संकेत जताए हैं। मध्य प्रदेश में अधिकांश जगहों में टेंपरेचर में भरे कमी रिकॉर्ड की गई है और मौसम की यह प्रणाली एक हफ्ते तक एक्टिव रहेगी यानी टेंपरेचर में वृद्धि के संकेत नहीं हैं।

धूल भरी आंधी और तेज बारिश

up weather news update rainfall forecast for next six days mausam monsoon  season imd alert - UP Weather: यूपी के कई जिलों में आज भी भारी बारिश के  आसार, अगले छह दिनों

वहीं IMD ने जबलपुर, ग्वालियर और सतना जिले में धूल भरी आंधी चलने का भी अंदेशा जताया हैं। राजधानी भोपाल में सुबह के समय साधारण मेघ घिरे हुए थे और लगभग 13 किलोमीटर की गति से हवाएं चल रही हैं। जबकि इंदौर में बादल क्लियर रहने की आशंका है। जबलपुर, ग्वालियर और सतना में धूल भरी आंधी चलने के बाद गरज के साथ धुआंधार बरसात होगी। मौसम विभाग ने बेकार मौसम को देखते हुए चेतावनी जारी कर दी है। इनके अतिरिक्त उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगरा मालवा, टीकमगढ़, डिंडोरी, अनूपपुर, नर्मदापुरम, चंबल, नरसिंहपुर, निवाड़ी में भी धुआंधार बरसात की आशंका जताई हैं।