Indore News: इंदौर नगर निगम चुनाव के भाजपा के प्रभारी बने लालवानी

Akanksha
Published:

भोपाल। मध्यप्रदेश की बीजेपी ने आज नगरीय निकाय जिता चुनाव प्रभारी एवं नगर निगम चुनाव प्रभारी की घोषणा कर दी है। हालांकि अभी तक मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन बीजेपी ने अभी से जीत के लिए अपनी कमर कस की है। दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नगरीय निकाय जिला प्रभारी एवं नगर निगम चुनाव प्रभारी की घोषणा की।

गौरतलब है कि, इस बार बीजेपी ने निकाय चुनावों में जीत हासिल करने के लिए सत्ता, संगठन, जनप्रतिनिधि तीनों को मिलाकर एक मिशन त्रिशूल बनाया है।
बीजेपी त्रिशूल के जरिए सत्ता, संगठन और जनप्रतिनिधियों में तालमेल बनाएगी, जिससे निगम में चुनाव में मिलकर काम हो और पार्टीको जीत मिल सके। आपको बता दे कि, बीजेपी ने प्लान बनाया है कि मिशन त्रिशूल के जरिये नगरीय निकाय चुनाव में 50 फीसदी से भी ज्यादा वोट अपने नाम किए जाए। हालांकि उपचुनाव में अपनी जीत का परचम लहराने वाली बीजेपी निकायों में क्या कमाल करती है यह देखने वाली बात होगी।

Indore News: इंदौर नगर निगम चुनाव के भाजपा के प्रभारी बने लालवानी Indore News: इंदौर नगर निगम चुनाव के भाजपा के प्रभारी बने लालवानी