IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) भारतीय टीम इंडिया का एक ऐसा प्लेयर जो इस पुरे सीजन फ्लॉप रहा। ये प्लेयर अपनी बेकार फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर निकाला गया था। अब इस प्लेयर के आईपीएल करियर पर भी हजार्ड दी डाले हुए है। आईपीएल के सीजन 16 में इस प्लेयर को निरंतर खेलने के अवसर मिल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल की बोली में इस क्रिकेटर पर बड़ा आश्वासन जताया था। लेकिन ये क्रिकेटर एक मुकाबले में भी अपनी टीम के विश्वास पर खरा नहीं उतर पाया।
पूरे सीजन टीम पर बोझ बना ये खिलाड़ी
वहीं आपको बता दें कि IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे मनीष पांडे (Manish Pandey) सतत ख़राब प्रदर्शन कर रहे हैं। मनीष पांडे (Manish Pandey) बीते कई समय से इंडियन क्रिकेट टीम का पार्ट नहीं बने हैं और अब उनके ऊपर एक बार फिर आईपीएल की टीम से भी निकाले जाने का खतरा मंडरा रहा है। मनीष पांडे (Manish Pandey) ने इस पुरे सीजन में अभी अब तक 10 टूर्नामेंट खेले हैं। इन मुकाबलों में मनीष पांडे (Manish Pandey) ने 17.78 की औसत से महज 160 रन बनाए हैं।
Also Read – बड़े अच्छे लगते है फेम दिशा परमार के घर जल्द गूजेंगी किलकारी, मां बनने वाली है एक्ट्रेस
आईपीएल बोली में हुआ था मालामाल
इसी के साथ आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने 2.4 करोड़ रूपए व्यय कर मनीष पांडे (Manish Pandey) को अपनी टीम में सम्मिलित किया है। लेकिन वह अभी तक उनके द्वारा एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। मनीष पांडे (Manish Pandey) ने आईपीएल में अभी तक कुल 170 मुकाबले खेले है। इन टूर्नामेंट में मनीष पांडे (Manish Pandey) ने 29.07 की एवरेज से 3808 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बैट से 1 सेंचुरी और 22 हाफ सेंचुरी देखने को मिली हैं।
अब टीम इंडिया में भी वापसी की उम्मीद लगभग समाप्त
आपको बता दें कि मनीष पांडे के लिए टीम इंडिया के द्वार भी तक़रीबन अब क्लोज ही नजर आ रहे हैं। मनीष पांडे (Manish Pandey) जुलाई 2021 में अंतिम बार टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई दिए थे, इसके बाद वह टीम का पार्ट नहीं बन सके। मनीष पांडे ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 39 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने की 44.31 औसत और 126.15 की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए हैं। वह भारत के लिए 29 वनडे भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 566 रन बनाए हैं।