अभिनेता आयुष्मान खुराना पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता ज्योतिषी पी खुराना ने कहा दुनिया को अलविदा

Shivani Rathore
Published on:
Ayushmann Khurrana

ayushmann khurrana father pandit p khurana passes away: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार और सिंगर आयुष्मान खुराना को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि उनके पिता का अचानक निधन हो गया है। यह खबर सामने आने के बाद से ही आयुष्मान खुराना के चाहने वाले और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके पिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के पिता प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पी.खुराना को हार्ट अटैक अटैक आने के बाद फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां पिछले 2 दिन से उनका उपचार चल रहा था। लेकिन आज अचानक उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया उनके निधन के बाद अब आयुष्मान खुराना पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

आयुष्मान खुराना के पिता को दिल की बीमारी की और उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद 2 दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था। कलाकार के पिता के निधन की खबर सामने आने के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है मिली जानकारी के अनुसार आयुष्मान खुराना के पिता पंडित पी खुराना का अंतिम संस्कार शाम 5.30 बजे मनीमाजरा श्मशान घाट पर किया जाएगा।