लाड़ली बहना योजना के संबंध में बैंकों में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों को कलेक्टर अपनी निगरानी में दूर कराएं-संभागायुक्त डॉ.शर्मा

Shivani Rathore
Published on:
Divisional Commissioner Dr. Sharma

Indore News: लाड़ली बहना योजना के संबंध में बैंकों में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों को कलेक्टर अपनी निगरानी में दूर कराएं। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत चल रहे शिविरों का निरीक्षण कलेक्टर भी करें। सीएम हेल्पलाइन में जिन विभागों में अधिक शिकायतें हैं, वहाँ कलेक्टर प्राथमिकता से ध्यान देकर शिकायतों का निराकरण कराएं। यह निर्देश संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संभाग के विभिन्न ज़िलों के कलेक्टरों से चर्चा के दौरान दिये।

Also Read: इंदौर में मेट्रो ट्रेन की पटरियां बिछाने का काम हुआ शुरू, सांसद शंकर लालवानी ने पूजन-अर्चन कर की शुरुआत

बैठक में कृषक ब्याज माफ़ी योजना की प्रगति की भी जानकारी ली गई। संभाग में अभी खंडवा जिले ने सर्वाधिक प्रगति दिखाई है। यहाँ क़रीब 9 हजार फ़ॉर्म भरा लिये गए हैं। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने नामांतरण, बटवारा और सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण में भी गति लाने के निर्देश सभी कलेक्टर्स को दिए।