Gas Connection: आम लोगों को बड़ी राहत, CNG, PNG गैस कनेक्शन को लेकर आया बड़ा Update, करना होगा बस ये काम

Simran Vaidya
Published on:

CNG Connection: जैसा की हम सभी जानते हैं की घरों में गैस सिलेंडर की प्रत्येक व्यक्ति को इसकी आवश्यकता पड़ती है। खाना पकाने के लिए अब गैस सिलेंडर की आवश्यकता तकरीबन हरेक परिवार को रहती है। वहीं अब कई स्थानों पर गैस सिलेंडर की जगह गैस पाइपलाइन भी लगाई जा रही है, जिससे आम जनता को सिलेंडर की झंझट से निजात मिल गई है। इस दौरान अब CNG और PNG गैस कनेक्शन को लेकर एक बेहद बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके माध्यम से लोगों को अब काफी राहत भी मिलने वाली है।

गैस कनेक्शन

Gas Connection

दरअसल, गवर्नमेंट उद्यम इंडियन ऑयल ने CNG (संपीडित प्राकृतिक गैस) और PNG (पाइप वाली प्राकृतिक गैस) कनेक्शनों का आवासीय यूनिटों में डिस्ट्रीब्यूशन प्रारंभ कर दिया है। इससे आम लोगों को गैस के कनेक्शन को लेकर काफी राहत मिलने वाली है। शीघ्र ही लोगों को उनका गैस कनेक्शन मिलने की आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर एक सीनियर ऑफिसर्स ने बताया कि कंपनी ने देशभर में 1.50 करोड़ कनेक्शन मुहैया कराने का टारगेट निर्धारित किया है और शीघ्र ही लोगों को ये कनेक्शन मिलने वाले हैं।

Also Read – Mother’s Day स्पेशल पर अपनी मां को भेजें ये प्यार भरे Msg, चेहरे पर आ जाएगी खुशी, इस तरह सेलिब्रेट करें मातृ दिवस

CNG सिलेंडर जांच यूनिट

इसके अतिरिक्त इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के संचालक (पाइपलाइन्स) एस नरवणे ने एयरवायो टेक्नोलॉजीज के माध्यम से कोयंबटूर के समीप विकसित होने वाली CNG सिलेंडर जांच यूनिट की ओपनिंग की। यह अपनी कैटेगरी की फर्स्ट यूनिट बताई जा रही है। लोगों को भी आगामी समय में इससे अधिक लाभ होने की आशा व्यक्त की जा रही है।

अत्यधिक सेफ

साथ ही इस अवसर पर उन्होंने कहा, “CNG और PNG दूसरे अल्टरनेटिव ईंधनों के मुकाबले तकरीबन 30 फीसदी अफोर्डेबल होते हैं और काफी ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं।” लोगों की सेफ्टी के लिहाज से यह बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं।