IMD Alert: अभी मौजूदा समय में मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के साथ ही हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बादलों के तेज गरजने की आशंका व्यक्त की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के अनुसार दिल्ली-NCR में 13 मई को हीट वेव (Heatwave) चलने की भी प्रबल आशंका बताई गई है और सबसे अधिक टेंपरेचर (Maximum temperature) के 43 डिग्री सेल्सियस से पार पहुंचने की आशा भी जताई गई है। इसी के साथ 12 मई को दिल्ली में सर्वाधिक टेंपरेचर 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। IMD के अनुसार बंगाल की खाड़ी के बीच में अत्यधिक भीषण साइक्लोन तूफान ‘मोचा’ (Cyclone Mocha) 12 किमी. प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ रहा है।वहीं इसी के साथ IMD ने हवा की रफ़्तार 175 किमी. प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की है। ‘मोचा’ के प्रभाव से पूर्वोत्तर के कई राज्यों में 13 से 16 मई के बीच भारी बारिश होने की उम्मीद भी जताई जा रही हैं।
हीट वेव का अलर्ट
IMD ने देश के अधिकांश इलाकों में लू चलने की प्रबल संभावना जताई है। पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ और गुजरात राज्य के पृथक पृथक इलाकों में आज लू चलने की संभावना है। IMD के अनुसार गुजरात राज्य और पश्चिम राजस्थान में 13 मई को लू चलने की उम्मीद है। गुजरात में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट तक (Orange Alert) जारी किया गया है। वहीं 13-14 मई के बीच पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ में लू चल सकती है। 15 और 16 मई को बिहार, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 14 से 16 मई के बीच जोरदार वर्षा की संभावना जताई गई है।
तेज बारिश की भविष्यवाणी
साइक्लोन से 14 मई को त्रिपुरा और मिजोरम में तेज से मूसलाधार बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भी 14-16 मई के दौरान कुवह कुवह स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। बेकार मौसम को देखते हुए मछुआरों, जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को राय दी जाती है कि वे 16 मई तक बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में न जाएं। दुर्बल ट्रफ रेखा के कारण मालाबार तट और लक्षद्वीप में रविवार तक बारिश और गरज के साथ अत्यंत तेज बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
इस दौरान, अरब सागर में उच्च प्रेशर के किनारे बहने वाली गर्म हवा उपमहाद्वीप के अधिकतर भागों में हावी रहेगी। 13 मई को गुजरात और पश्चिम राजस्थान, 13-14 मई को पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ, 15-16 मई को बिहार, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 14-16 मई को हीटवेव की कंडीशन का पूर्वानुमान लगाया गया हैं। आंध्र प्रदेश के मध्य भाग के इर्द गिर्द मंगलवार तक भयंकर लू (अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक) बनी रह सकती है।