इंदौर। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण जून में होना लगभग तय है लगातार छह बार स्वच्छता का तमगा हासिल करने वाला इंदौर नगर निगम ने इसको लेकर शहर में स्वच्छता की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है। नगर निगम इंदौर द्वारा शहर की स्वच्छता के साथ-साथ शहर को स्वच्छ रखने वाले वाहनों पर भी कार्य तेजी से किया जा रहा है इसके तहत शहर के वर्कशॉप पर डोर टू डोर कचरा वाहन, लीटर बिन और अन्य चीजों की डेंटिंग, पेंटिंग और मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है। सारे डोर टू डोर वहीकल पर स्वच्छता सर्वेक्षण द्वारा तय किए गए कलर ही किए गए हैं।
स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर शहर में लगभग 19 झोन पर डोर टू डोर कचरा कलेक्ट करने वाली 576 गाड़ियों का डेंटिंग, पेंटिंग, रंगाई, पुताई का काम नगर निगम की वर्कशॉप द्वारा जोन वाइज किया जा रहा है इसी के साथ गाड़ी की अन्य मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रिजल्ट हासिल हो।
इसी के साथ डोर टू डोर वहीकल में लगे बिन में भी पेंटिंग का कार्य किया गया है जिसमें ब्लू, येलो, हरा, स्काई ब्लू, ब्लैक जैसे कलर से इन वाहनों को तैयार किया गया है। कलर के माध्यम से गीला कचरा, सूखा कचरा, प्लास्टिक वेस्ट, सेनेटरी वेस्ट, डिजास्टर वेस्ट, इलेक्ट्रिक वेस्ट सबके लिए मार्किंग के साथ अलग-अलग कलर तय किए गए हैं जिससे लोगों को कचरे को सही बिन में डालने में आसानी होगी।