IPL 2023 : आईपीएल 16 में सोमवार को केकेआर और पंजाब किंग्स के दरमियां हुए टूर्नामेंट में शिखर धवन ने एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। वह विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के खास क्लब में सम्मिलित हो गए हैं।पंजाब किंग्स के कैप्टन शिखर धवन इस IPL सीजन अभी तक काफी अच्छे फॉर्म में दिख रहें हैं। धवन के बैट से एक और हाफ सेंचुरी देखने को मिली है। गब्बर ने आईपीएल 16वें सीजन के मुकाबले नंबर 53 में केकेआर के विरूद्ध 47 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। धवन के इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का भी मौजूद है। इसी दरमियां धवन ने ग़दर मचाते हुए एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया हैं। दरअसल, धवन के अपने IPL करियर की 50वीं हाफ सेंचुरी लगाकर विराट और वॉर्नर के एक दम स्पेशल क्लब में अपना नाम रिकॉर्ड करवा चुके है।
Also Read – Weather Update : आने वाली है भीषण गर्मी, 45 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
क्या है ये स्पेशल रिकॉर्ड
आपको बता दें कि धवन इस IPL हिस्ट्री में 50 हाफ सेंचुरी जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। RCB के स्टार बैट्समैन कोहली के नाम भी इस मुकाबले में 50 फिफ्टी हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टेन वॉर्नर के नाम 59 हाफ सेंचुरी है। डेविड वॉर्नर ने अबतक 172 टूर्नामेंट में सर्वाधिक 59 हॉफ सेंचुरी लगाई है। धवन ने कोहली की तुलना में अधिक तेजी से यह करतब कर दिखाया है। धवन ने यह करतब करने के लिए 214 टूर्नामेंट खेलें है वहीं कोहली ने 233 टूर्नामेंट में अपनी 50वीं फिफ्टी पूरी की है।
आईपीएल में सबसे अधिक हाफ सेंचुरी अर्धशतक
- डेविड वॉर्नर – 59
- शिखर धवन – 50
- विराट कोहली – 50