Army War College : आर्मी वॉर कॉलेज महू में दिखा बाघ, दहशत में रहवासी, क्षेत्र में अलर्ट जारी

Shivani Rathore
Published:
Army War College : आर्मी वॉर कॉलेज महू में दिखा बाघ, दहशत में रहवासी, क्षेत्र में अलर्ट जारी

महू : इंदौर के समीप महू में आर्मी वॉर कॉलेज के गेट नंबर 3 के पास एक बार फिर कैमरे में बाघ (Tiger) कैद हुआ है। जी हाँ, आपको बता दे कि बाघ दिखने के बाद से सेना और फॉरेस्ट की टीम सक्रिय हो चुकी है. वहीं, आर्मी वॉर कॉलेज के अंदर सैन्य रहवासी क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही लोगों का कहना है कि इस इलाके में बाघ (Tiger) का दिखना बेहद बड़ी और चिंताजनक बात है।

देखें वीडियो :

Note : खबर अपडेट की जा रही है