इंदौर: गोमट गिरी पर कुछ दिन पूर्व शुरू हुआ बाउंड्री वॉल निर्माण का कार्य माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर पुलिस प्रोटेक्शन के साथ दो दिन चलने के बाद अचानक पुलिस सुरक्षा हटाने के साथ ही जहा रुक गया वही गुर्जर समाज द्वारा नए विवाद को तुल दे दिया गया । कल गुर्जर समाज द्वारा अचानक गोमट गिरी की भूमि से बीच में रास्ता निकालने की कोशिश करते हुए रास्ते का निर्माण प्रशासन की मौजूदगी में शुरू कर दिया गया ।
ये खबर लगते ही जैन समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया और तुरंत समाज के प्रमुख एकत्रित हो कर मंत्री तुलसी सिलावट से मिलने पहुंचे जहा कलेक्टर , सांसद , विधायक , पूर्व महापौर से गुर्जर समाज द्वारा किए जा रहे अवेध निर्माण की जानकारी देते हुए कार्य को शीघ्र रुकवाने का निवेदन किया गया । किंतु कलेक्टर द्वारा रुकवाने के आश्वाशन के पश्यात भी 3 घंटे कार्य चलता रहा । अंत में शाम को पुनः कलेक्टर को अवगत कराते हुए कार्य रोके जाने की पुरजोर मांग की तब कही जा कर कार्य रोका गया । उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत मोदी , ने बताया की अवेध निर्माण और साशन प्रशासन के रवय्ये से नाराज जैन समाज ने आज एक मीटिंग गोमट गिरी पर बुलाई जिसमे बड़ी संख्या में समाज जन , महिलाए ,युवा पहुंचे ।
इस अवसर पर प्रारंभ में ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत मोदी ने समाज जनों को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए कहा की हम न्याय चाहते हे । हमारा किसी भी समाज , धर्म से कोई विवाद नही हे । जब माननीय उच्च न्यायालय द्वारा बाउंड्री वॉल के निर्माण में पुलिस सुरक्षा का आदेश दिया गया हे तो प्रशासन ने सुरक्षा क्यों हटाई ? क्यों हमारे निर्माण को रोक दिया गया । कल प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में केसे अवेध निर्माण चलता रहा ?
इस अवसर पर कैलाश वेद , नरेंद्र वेद , सुभाष सामरिया , दिल्ली से बैठक में विशेष रूप से आए संजय जैन , डी के जैन मनीष अजमेरा ,प्रकाश छाबड़ा , पार्षद राजीव जैन , अशोक मेहता , नकुल पाटोदी , जेनेश झांझरी , कांतिलाल बम , सचिन जैन सहित समाज जनों ने प्रशासन के व्यवहार को अनुचित बताते हुए गोमट गिरी तीर्थ की रक्षा हेतु समाज जनों से अपील की
Also Read – राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का किया अनावरण
कैलाश वेद ने कहा की जैन समाज कभी भी किसी धर्म , समाज पर कब्जे की बात नही करता हे। हम किसी से विवाद नही करते हे फिर वर्तमान में देश भर के हमारे तीर्थो पर क्यों अवेध कब्जा किया जा रहा हे? संजय जैन (दिल्ली) ने कहा की गोमट गिरी देश का प्रमुख तीर्थ है। कल केसे पहाड़ी को खोदने का कार्य हो गया? क्या प्रशासन ने पहाड़ खोदने वालो पर fir दर्ज की ? इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय पाटोदी , प्रीतिपाल टोंग्या , प्रदीप बड़जात्या , कमल रावका ,निर्मल सेठी , मुकेश टोंग्या , पिंकेश टोंग्या , आनंद कासलीवाल , हेमंत जैन ,होलास सोनी , आदि सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे
बड़े आंदोलन की तैयारी को ले कर अब होगी जैन समाज की महापंचायत
प्रदेश सरकार व प्रशासन की उपेक्षा , अवेध निर्माण को प्रश्रय और वेध निर्माण में रोड़ा डालने की कोशिशों को ले कर जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है । अब बड़े आंदोलन की तैयारी को ले कर समग्र जैन समाज जनों , 210जिनालयों के अध्यक्ष , मंत्री , प्रतिनिधियों , सोशल ग्रुपों, सभी राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आगामी आंदोलन की रूप रेखा तैयार करने को ले कर बड़ी महापंचायत 9 मई को रात्रि 8 बजे हुकमचंद धर्मशाला में आहूत की गई हे ।