राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का किया अनावरण

Pinal Patidar
Published on:

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आज सांवेर रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं मैनेजमेंट (एलबीएसआईटीएम) के इंदौर कैंपस में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन, एलबीएस आईटीएम ग्रुप के चेयरमेन पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री, लाल बहादुर शास्त्री सेवा निकेतन के अध्यक्ष सुनील शास्त्री और भारतीय प्रबंधन संस्थान के प्रोफेसर विजय गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के विचार और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने देश के विकास और मानव जीवन को जीने की नई राह दिखाई है। स्वर्गीय शास्त्री त्याग, तपस्या, सादगी और विनम्रता की प्रतिमूर्ति थे । उनकी संकल्पबद्धता से देश को नई दिशा मिली है। राज्यपाल  मंगू भाई पटेल ने कहा कि युवाओं को स्वर्गीय  लाल बहादुर शास्त्री के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है।

Also Read – सीएम से मुलाकात के बाद सत्तन गुरू का गुस्सा हुआ शांत, बोले- सीएम से मिलकर संतुष्ट हूं

कार्यक्रम को पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने भी संबोधित किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी दी। लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं मैनेजमेंट के सलाहकार आदर्श शास्त्री ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. दीपक अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।