Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, कोई भी खिलाड़ी नहीं करना चाहेगा ये काम

Share on:

Rohit Sharma: IPL 2023 मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम शनिवार को बहुत ही शर्मसार कर देने वाला रिकॉर्ड दर्ज हो गया हैं। चेन्नई के MA चिदंबर स्टेडियम में आईपीएल-2023 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बैटिंग करने का ऑफर दे दिया। इसी मैच में रोहित के नाम ऐसा बेकार रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जो शायद ही कोई खिलाड़ी कभी चाहेगा। इसके बाद तो लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे वर्ल्ड कप से तक जोड़ दिया।

Rohit Sharma, IPL 2023: पहली पर छक्का, आखिरी पर उड़े रोहित शर्मा के होश, एक  गेंद से वानखेडे खामोश | MI vs CSK: Rohit Sharma bowled by Tushar  Deshpande's Brilliant ball | TV9 Bharatvarsh

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार 6 मई को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियन्स के कप्‍तान रोहित शर्मा ने अपने नाम बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। यह मैच 4 बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और 5 बार के चैम्पियन मुंबई इंडियंस के दरमियां खेला गया था। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का डिसीजन किया था।

ये लज्जाजनक रिकॉर्ड

वहीं इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बॉलर दीपक चाहर ने रोहित को जीरो के स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया। प्लेयर रोहित शर्मा दीपक चाहर की बॉल पर लैप शॉट खेलने के कारण रवींद्र जडेजा को एक बड़ा ही सिंपल सा कैच थमा बैठे। जीरो के स्कोर पर आउट होते ही रोहित ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम करवा लिया। वह आईपीएल की हिस्ट्री इतिहास में 16वीं बार बिना रन बनाएं अपना विकेट गवां बैठे। हिट मैन रोहित शर्मा आईपीएल हिस्ट्री में सबसे अधिक 16 बार बिना अपना खाता खोलें पवेलियन की तरफ खाली हाथ लौट गए।

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, फैंस का भी टूट गया सब्र!

Also Read – एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है DA का तोहफा! जुलाई में सैलरी में हो जाएगा इतना इजाफा

दांव पर हैं 2-2 आईसीसी खिताब

 

इस मैच से पहले रोहित शर्मा आईपीएल में 15 बार बिना एक भी राण बनाए आउट होने के मामले में सुनील नरायण, मंदीप सिंह और दिनेश कार्तिक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे। अंबाती रायुडू और ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में 14 बार ज़ीरो पर आउट हो चुके हैं। इसके बाद 13 बार आईपीएल में बिना एक भी रन बनाए विकेट देने की लिस्ट में पांच बल्‍लेबाज संगठित तौर से तीसरे नंबर पर हैं। पीयूष चावला, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, अजिंक्‍य रहाणे और मनीष पांडे इस सूची में शामिल हैं।

बैटिंग ऑर्डर में किया बदलाव लेकिन…

ipl 2023 rohit sharma five records will no able to break in cricket-रोहित  शर्मा के पांच ये रिकॉर्ड जो कोई भी इंसान नहीं तोड़ पाएगा

इस कांटे की टक्कर में CSK ने टॉस जीतकर अपोजिट मेहमान टीम को पहले बैटिंग करने को कहा। मुंबई इंडियंस की टीम की स्टार्टिंग काफी बेकार थी। क्रिकेटर रोहित ने इस टक्कर में अपने टीम के बल्लेबाजी श्रेणी में परिवर्तन करते हुए स्वयं को थर्ड नंबर पर भेजा। हिटमैन के नामा से मशहूर रोहित शर्मा ने सीएसके के खिलाफ मैच में अपने बैटिंग ऑर्डर में परिवर्तन किया लेकिन इससे भी कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ा। वह चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबले में नंबर-3 पर बैटिंग को उतरे लेकिन बिना एक भी स्कोर बनाए ही पवेलियन की तरफ वापस लौट गए। उन्हें पेसर दीपक चाहर ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। इसी के साथ रोहित के नाम IPL का बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

इस मुकाबले में रोहित 0 पर आउट हो गए। एक वक्त मुम्बई का स्कोर 14-3 था। मुंबई की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में 10 मैचों में पांच जीत के साथ 10 पॉइंट्स लेकर छठे नंबर पर है जबकि चेन्नई 11 मैचों में 6 जीत और एक टाई के साथ 13 अंक लेकर सेकेंड जगह पर है। चेन्नई ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे माथिसा पथिराना, जिन्होंने 4 ओवर्स में 15 रन देकर 3 विकेट झटके।