इंदौर: शहर की बेटी सुरभि मनोचा चौधरी फेमिना मिसेज़ इंडिया के फाइनल्स में पहुच चुकी है। आपको बता दे कि, सुरभि एक मोटिवेशनल स्पीकर, कॉर्पोरेट ट्रेनर, बाइकर, सोशल वर्कर और यशवंत क्लब मैनेजिंग कमिटी मेंमबर भी है। जोकि अब मिसेस फेमिना के फाइनल में पहुच गई है। इनको आगे ले जाने के लिए आपको www.femina.in पर वीडियोस पर वोट करना होगा।
साथ ही सुरभि ने इंदौर वासियों से अपील कर कहा कि, “मुझे आपके माध्यम से सभी तरह से लेने के लिए आपके समर्थन की आवश्यकता होगी। फेमिना की साइट पर डालते ही वोटिंग लिंक को साझा करेगा। अग्रिम में बहुत धन्यवाद”